बुधवार, 30 जनवरी 2013

छुअन...

नैन के कोरों में
बसा एक सपना 
न जाने कब अपना सा लगने लगा
कुछ पता ही नहीं ___

कहीं वो ही लम्हा तो नहीं
कि जब तेरी आंखों में मेरे लिए 
बेहिसाब मुस्कुराहटें होती थीं
या फिर,
तुम्हारी बातों ने रह-रहकर 
मेरी कानों को छुआ था

आज भी जब इसका हिसाब करने बैठती हूं
तो कोई छोर ही नहीं मिलता
याद आती है तो बस वो मुस्कुराती
कुछ बोलती सी आंखें
या फिर वो छुअन...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें